AKTU: रजिस्ट्रार 11 ने एफओ 11 को 109 रनों से हराया

AKTU: रजिस्ट्रार 11 ने एफओ 11 को 109 रनों से हराया

लखनऊ, अमृत विचारः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह 7 मई 2024 से 8 मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में गुरूवार को क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने की।

पहला मैच एफओ 11 एवं रजिस्ट्रार 11 के बीच हुआ। टॉस जीतकर एफओ 11 ने पहले गेंदबाजी चुना। बल्लेबाजी करने उतरी रजिस्ट्रार 11 की शुरूआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अमर बहादुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अपनी पारी के दौरान अमर ने 87 रन की पारी खेली। अमर के खेल से रजिस्ट्रार 11 ने निर्धारित 10 ओवर के मैच में 131 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एफओ 11 की पूरी टीम 22 रनों पर ऑलआउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच अमर को दिया गया। इस दौरान वित्त अधिकारी केशव सिंह, खेल संयोजक प्रो. ओपी सिंह, प्रो. वीरेंद्र पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में कैश की मोनिका तो दूसरे सेमीफाइनल में आईईटी की प्रो0 अरूणिमा वर्मा ने जीत हासिल की। मिक्स डबल्स के पहले सेमीफाइनल में एफओएपी 11 ने रजिस्ट्रार 11 हरा दिया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कैश 11 ने आईईटी 11 को पराजित किया।

यह भी पढ़ेः राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह शुरू, 59 छात्रों को पहनाए जाएंगे स्वर्ण पदक