बहराइच: 17 घंटे से बाधित है बिजली आपूर्ति, बूंद बूंद पानी को तरसे लोग, जानें कितने बजे चालू होगी सप्लाई

पहले केबल जला फिर विद्युत पोल पर गिर गया पेड़

बहराइच: 17 घंटे से बाधित है बिजली आपूर्ति, बूंद बूंद पानी को तरसे लोग, जानें कितने बजे चालू होगी सप्लाई

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र जरवल रोड की मुख्य केबल गुरुवार शाम को जल गई। केबल को बिजली कर्मी दुरुस्त करने में लगे थे। इसके बाद शाम को उपकेंद्र की लाइन पर तेज हवाओं के बीच पेड़ गिर गया। जिसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 17 घंटे से पांच हजार से अधिक आबादी पानी को तरस गए हैं।

जरवल रोड विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली मुख्य लाइन की केबल गुरुवार शाम को जरवल व कैसरगंज के बीच शाम 5 बजे जल गया था। जिसे देर रात ठीक किया गया, बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच तेज बरसात हवा के झोंके से जरवल रोड व जरवल कस्बा बाईपास मार्ग रुदाइन के बढईनपुरवा के निकट ट्रांसफार्मर विद्युत पोल पर पेड़ गिरने से पूरी आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई। जिसके चलते पूरी रात 17 घंटे से विद्युत सप्लाई ठप है। क्षेत्र के 5246 उपभोक्ता के कनेक्शन की एक लाख से अधिक आबादी  विद्युत सप्लाई बाधित है।

cats

इस संबंध में उपखंड अधिकारी रजनीश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 33 केवी केबल बॉक्स जल गया था। रात में उसे ठीक किया गया, उसके बाद बरसात चालू हो गई। खंभे पर पेड़ गिर गया था। फॉल्ट नहीं मिल रहा था, रात को 12:45 पर बाराबंकी से फॉल्ट चेक करने की मशीन मेगर मशीन आई तो चेक किया गया। तार पर पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित थी।

शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से कर्मचारी अवर अभियंता आशीष कुमार, सत्यम सिंह अरविंद, शकील मुख्तार, रिजवान, कफील आदि लोग लगे हुए हैं। विद्युत सप्लाई 2 बजे तक चालू होने की संभावना है। वहीं कटौती से गर्मी में सारी रात लोग परेशान रहे। पानी के लिए लोग तरस गए। हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे