Auraiya: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, उठाई मुआवजे की मांग
औरैया, अमृत विचार। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सल्हापुर के मजरा बले का पुरवा में गुरुवार की सुबह बिजली के खंभे में लगा तार छू जाने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
गुरुवार की सुबह मजरा बले निवासी 20 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र ओमकार सिंह निवासी अपने खेतों की तरफ जा रहा था। प्राथमिक विधालय के रास्ते से निकलते समय बिजली के खंभे में हाथ छू गया, जिससे वे करंट के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना से हड़कंप मच गया।
परिजन आनन-फानन में 100 शैया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।