अयोध्या: तीन विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, राहगीरों को परेशानी

कई गांवों की 40 हजार से अधिक की आबादी होती है प्रभावित 

अयोध्या: तीन विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, राहगीरों को परेशानी
मधुपुर कछौली संपर्क मार्ग पर गड्ढों में हुआ जलभराव

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। तीन विधानसभाओं को जोड़ने वाली वर्कशॉप मधुपुर कछौली संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। हल्की सी बरसात होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अयोध्या प्रयागराज हाईवे से वर्कशॉप से मधुपुर होते हुए काछौली तक जाने वाली संपर्क मार्ग की दूरी 7 किलोमीटर है। यह मार्ग विधानसभा बीकापुर अयोध्या तथा गोसाईगंज को जोड़ता है। यही नहीं तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड, पिचासी मंदिर और रामचौरा गौराघाट गयासपुर को भी जाने के लिए इलाके के लोग इसी मार्ग से होकर निकलते हैं। पलिया गोवा, कल्याण भदरसा, कोटवा, नन्कऊ का पुरवा, मौर्या का पुरवा, रामपुर संडासी, मधुपुर, पाना का पुरवा, बांदियावा, नरायनपुर, साईं तकिया, कछौली, पंडित का पुरवा, खनुवावां सहित कई गांव के करीब 40000 आबादी का आवागमन है। 

खनुवावां के लंकी पाण्डेय, सभाजीत निषाद, मंशाराम निषाद, भूपेन्द्र पाण्डेय, नरायनपुर के बम बहादुर पांडे, अनूप श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडे, बैजनाथ पांडे, कोटवा के सतीश निषाद, लवकुश निषाद, राम अनुज निषाद, रोहित निषाद ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है। हल्की सी बरसात होते ही जल भराव हो जाता है जिस पर पैदल चलना दुर्लभ है। इसके मरम्मत के लिए बीकापुर के विधायक से कहा गया था लेकिन अभी मरम्मत नहीं हुआ। इलाकाई लोगों अपने प्रशासन से शीघ्र ही सड़क का मरम्मत करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: बीस हजार आबादी ने 13 घंटे झेला बिजली संकट

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया