Kanpur Suicide: पत्नी की बीमारी से दुखी बुजुर्ग ने जान दी...तीन साल से कैंसर से पीड़ित महिला
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र में पत्नी की बीमारी से तनावग्रस्त बुजुर्ग ने कमरे में पंखे से चादर का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
90 क्वार्टर सागरपुरी निवासी हरिकिशन बाजपेई (60) पत्नी मिथलेश व बेटे अंकित बाजपेई के साथ रहते थे और छोटा-मोटा काम करते थे। रिश्तेदारों के मुताबिक हरिकिशन की पत्नी मिथलेश बीते 3 साल से फेफड़ों के कैंसर से ग्रसित थीं। उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। बीमारी में काफी पैसा लग रहा था लेकिन सुधार नहीं हो रहा था। इससे घर में आर्थिक तंगी भी रहने लगी थी। इस कारण हरिकिशन तनावग्रस्त रहते थे।
परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हरिकिशन कमरे में गए और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक बाहर न आने पर पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो हरिकिशन का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
सेन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।