Kanpur News: KDA बोर्ड की बैठक आज...इस दिन से गरजेंगे बुलडोजर, टाउन प्लानिंग के 10 बाकी जोन पर होगी चर्चा

Kanpur News: KDA बोर्ड की बैठक आज...इस दिन से गरजेंगे बुलडोजर, टाउन प्लानिंग के 10 बाकी जोन पर होगी चर्चा

कानपुर, अमृत विचार। केडीए बोर्ड की बैठक 13 सितंबर को निर्धारित की गई है। इससे पहले बुधवार को बैठक का एजेंडा तय किया गया। एजेंडे पर कमिश्नर ने सहमति जताई है। बैठक में 10 प्रस्ताव टाउन प्लानिंग के हैं जिसमें जोनिंग रेगुलेशंस भी शामिल है। बाकी प्रस्ताव अभियंत्रण और प्रवर्तन के हैं। तय किया गया है कि बोर्ड की बैठक के बाद शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा। शहर में किए जा रहे अनियमित विकास के खिलाफ 

केडीए के बुलडोजर गरजेंगे। इस बैठक में फर्जी तौर पर की गई रजिस्ट्रियों का भी मुद्दा उठ सकता है। इससे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक 14 जून को हुई थी। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट को सर्वम्मति से पास किया गया था। इसके साथ ही गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज का प्रस्ताव भी पास हो गया। 

अटल घाट के पीछे और चकेरी एयरपोर्ट के पास लेबर फ्रंट डेवलपमेंट से पर्यटन को बढ़ावा देने और जवाहरपुरम, शताब्दीनगर, महावीरनगर समेत 10 नई टाउनशिप का प्रस्ताव रखा जा सकता है। शहर में डूब क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण के साथ ही अवैध रूप से सोसायटी बसाने का खेल में जारी है। जिसके खिलाफ केडीए सख्ती बढ़ा सकता है। केडीए में लंबित मामलों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: बायोमेट्रिक ई-पास मशीन में फिंगर लगाते समय विस्फोट...राशनकार्ड धारकों में मची अफरातफरी, टेक्निकल टीम जांच में जुटी