अमेठी: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक भागने में रहा कामयाब

अमेठी: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक भागने में रहा कामयाब

अमेठी, अमृत विचार। मुसाफिरखाना में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद हुआ है। बदमाश ने एक सप्ताह पहले हत्या के मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने के लिए विपक्षी के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

 मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ देर रात पुलिस को मुखबिर से से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित शातिर बदमाश संदीप सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुसाफिरखाना की तरफ जा रहा है। 

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने रसूलाबाद जंगल के पास घेराबंदी शुरू कर दी तभी सामने से एक बाइक आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई  में बदमाश संदीप सिंह के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर पड़ा, जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। बदमाशो ने हत्या के मुकदमें में दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले सुनील सिंह के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

गिरफ्तार बदमाश संदीप सिंह पुत्र बासदेव सुल्तानपुर जिले के बन्धुवाकला थाना क्षेत्र के करकरहिया गांव का रहने वाला है। घायल बदमाश का मुसाफिरखाना सीएचसी में इलाज चल रहा है जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की, तिगांव से रोहित नागर को दिया टिकट

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे