सेवानिवृत्त आईएएस मुकुल सिंहल बने सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आयुक्त

सेवानिवृत्त आईएएस मुकुल सिंहल बने सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आयुक्त

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस मुकुल सिंहल को उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। मुकुल सिंहल अप्रैल 2022 में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक रहते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार ने अब उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे पीके मोहंती का कार्यकाल लगभग सात महीने पहले समाप्त हो गया था। तभी से यह पद रिक्त चल रहा था। मुकुल सिंहल को नयी जिम्मेदारी सौंपने संबधी आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार की शाम को किया गया।

1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे मुकुल सिंहल की आखिरी तैनाती राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर थी। अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने 61 बार सरकारी नौकरी में अलग-अलग पोस्टिंग ली थी। उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग 1989 में सहायक कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल थी।

यह भी पढ़ें - पुराने लखनऊ में लागू रहेगा डायवर्जन : सुबह छह बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था