उजली देवी मैया के दर पर आता रहूं हर बार : पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त

उजली देवी मैया के दर पर आता रहूं हर बार : पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त

फतेहपुर, बाराबंकी: अमृत विचार।  पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर पर भक्तों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूर्णिमा समिति द्वारा सभी देवालयों पर रोशनी कर मोहक ढ़ंग से सजाया गया था। मुख्य दरबार में मां उजलीदेवी का फूलों से भव्य श्रृंगार कर महा आरती की गई। इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। 

देर शाम आशीष म्यूजिकल ग्रुप जरवल द्वारा भजन संध्या का शुभारंभ हिमांशु पोरवाल ने गणेश वंदना से किया। क्षेत्रीय भजन गायक  आकाश गुप्ता, तरुण राजन व शानू सोनी ने जगदम्बे भवानी मैया छाया त्रिभुवन में तेरा राज है, तेरे आँचल की छाया रहे माँ हरदम, रखना मुझ पर ओ दाती ऐसे नज़रे करम ,हकीकत में दुखियों का सहारा है, जैसे मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया।

गोंडा से आई भजन गायिका दीपिका ने गाया तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र गुजर जाए... उजली देवी मैया के दर पर आता रहूं हर बार गजब का है ये दरबार... जैसे भावपूर्ण भजनों को गाकर भक्तों को झूमने में विवश कर दिया। महाआरती व कन्या भोज में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई।  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद चखा।

इस मौके पर राजेश पाठक, दिनेश श्रीवास्तव, रामू तिवारी, हृदयेश, मुकेश अग्रवाल, राम निवास वर्मा , पं प्रखर शर्मा, नानक शरण,  हिमांशु, शेखर, सुमित, राकेश गुप्ता, आनंद सिंह, संजय बारी, शंकर शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव,  दिलीप राजपूत,मोहन रस्तोगी, शैलेन्द्र यादव, सुमित पाठक,  शुभम पाठक, यशु, निर्मल, निक्की निगम समेत अनेक सेवादार मौजूद थे।