काशीपुर: विवाहिता को छत से फेंका, पति समेत छह पर मुकदमा

काशीपुर: विवाहिता को छत से फेंका, पति समेत छह पर मुकदमा

काशीपुर, अमृत विचार। मोहल्ला अल्ली खां में दहेज में कार नहीं मिलने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट करने व छत से नीचे गिराने का मामला सामना आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।

मोहल्ला अल्ली खां निवासी रेशमा ने महिला हेल्पलाइन को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 27 दिसंबर 2023 को बाजपुर निवासी मौ. आलम के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही पति मौ. आलम, सास, देवर आदिल, नंद आफरून व शायरून, पति के बहनोई शाहिद हुसैन दहेज में चार पहिया वाहन लाने की मांग कर उसका उत्पीड़न करने लगे।

आरोप लगाया कि 27 जून 2024 की रात पीड़िता के पति व ननदोई उसे जबरदस्ती छत पर ले गये और उसका फोन भी छीन लिया। इस दौरान छत पर सास, देवर आदिल और दोनों नंद आफरून व शायरून मौजूद थी। इसके बाद सभी ने उसके साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। घटना में उसका एक पैर टूट गया जबकि रीढ़ की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत