टनकपुर: गडयूड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान की पहाड़ी से गिरने से मौत
On
टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत जिले के लधिया घाटी के गडयूड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ गोस्वामी की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई। इस वाकये से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ गोस्वामी अपने घर गूंठा से जंगल की ओर जा रहे थे।
तभी वे पैदल जाते वक्त पहाड़ी से नीचे गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर जोशी, दीपक शर्मा, रमेश मथेला, हीराबल्लभ जोशी, प्रकाश चंद्र कुंवर, ईश्वरी दत्त जोशी, हुकम सिंह कुंवर, जगदीश कुंवर, तारादत्त भट्ट, पूरन सिंह, लालूनाथ, चंदन सिंह बिष्ट आदि ने दो मिनट का मौन रख शोक जताया।