छत्तीसगढ़ कुसुम प्लांट हादसे में 9 मजदूरों की मौत, CM साय और केंद्रीय मंत्री तोखन ने प्रकट की संवेदना

छत्तीसगढ़ कुसुम प्लांट हादसे में 9 मजदूरों की मौत, CM साय और केंद्रीय मंत्री तोखन ने प्रकट की संवेदना

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव इलाके के कुसुम प्लांट हादसे मामले में क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों के इलाज और जो मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। उनके बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग और कलेक्टर, एसपी से लगातार संपर्क में होने की बात कही। 

साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, इस हादसे की सरकार गहन जांच करेगी और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब तक बचाव कार्य जारी है। बता दें कि, 18 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। साइलो के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुसुम प्लांट हादसे में 9 मजदूर की मौत हो चुकी है। वहीं, एक घायल मजदूर का इलाज जारी है।  

सीएम शाय व्यक्त किया ने दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा की मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है। ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। 

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

 

ताजा समाचार

दिल्ली: UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
लखनऊ: विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो
13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की