हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति होगी कुर्क

हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति होगी कुर्क

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधवा से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा फरार है। दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है। अब पुलिस ने मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है।

बीती एक सितंबर को मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली विधवा ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी कच्ची नौकरी को पक्का करने के नाम पर मुकेश ने उसे काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के 164 के बयान हुए तो उसने आरोप लगाया कि मुकेश की उसकी बेटी पर भी बुरी नजर थी। जिसके बाद मुकदमे में पॉक्सो बढ़ाई गई।

तब से मुकेश बोरा और मुकदमे में आरोपी उसके चालक का कहीं अता-पता नहीं है। अब पुलिस फरार आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 82 के नोटिस की अर्जी कोर्ट में लगाने से पहले दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस कोर्ट में अर्जी लगा सकती है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस मुकेश के घर पर नोटिस चस्पा करेगी और मुनादी करायेगी। इसके बाद भी अगर वह हाथ नहीं आता या सरेंडर नहीं करता तो कुर्की की कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...