बाराबंकी: RTI से होगा वन दरोगा की संपत्ति का खुलासा

बाराबंकी: RTI से होगा वन दरोगा की संपत्ति का खुलासा

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत वन विभाग में तैनात एक वन दरोगा की संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है। याची का आरोप है कि इस वन दरोगा के पास अकूत संपत्ति है। आरटीआई से इसका खुलासा भी होगा। विकास खंड हरख के पनिहल ग्राम पंचायत निवासी रिंकू विश्वकर्मा ने बंकी रेंज में तैनात वन दरोगा हरिराम यादव की डीएफओ से चार बिंदुओं पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी है। 

वन दरोगा हरिराम यादव की पहली तैनाती किस पद पर थी और कब और कहा हुई थी। बंकी रेंज में इनकी तैनाती कब से है। वर्तमान में इनका वेतनमान और पे ग्रेड किस मानक का है। क्या मूल वेतन से इनकी संपत्ति अधिक है। इसके अलावा इनके पास कुल कितनी चल अचल संपत्ति है। 

याची रिंकू विश्वकर्मा का आरोप है कि पौधशाला के कई वाचार अपने मकान पर वन दरोगा तैनात किए हुए है। जबकि इनको वेतन वन विभाग दे रहा है। रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से की जाएगी। वन दरोगा ने वन विभाग में तैनाती के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है। इसकी जांच लोकायुक्त से कराने की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP 69000 शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सरकार को जारी किया नोटिस

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे