वॉलीबॉल में खड़भड़िया की टीम ने लहराया परचम, तो कबड्डी प्रतियोगिता में रनापुर रहा विजयी

पलिया लोहानी में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वॉलीबॉल में खड़भड़िया की टीम ने लहराया परचम, तो कबड्डी प्रतियोगिता में रनापुर रहा विजयी

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार: हैरिंग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के पलिया लोहानी में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने और समापन सूबे के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में वालीबॉल, कबड्डी एवं रस्साकसी व अन्य खेलों का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ खेलकूद में बराबर हिस्सा लेते रहना चाहिए। इससे आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ ही शरीर भी मजबूत बना रहता है। वहीं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए सूबे के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गांव स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को ब्लॉक और जिला तथा प्रदेश तक की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है।


सावन 2024 - 2024-09-09T151034.325 
खेल प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। इसके साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खड़भड़िया की टीम ने जीत हालिल की, जबकि उपविजेता का खिताब हरदोइया को मिला। इसके साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच रनापुर बनाम रुरुखास के बीच हुआ, जिसमें रनापुर को विजेता घोषित किया गया, जबकि उपविजेता का खिताब रुरुखास को मिला। रस्साकशी में 13 टीमों ने भाग लिया। कुल मिलाकर सामूहिक विजेता मलेथू खुर्द और सराय मजरा रहा।     

खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, सरजू दूबे, अवधेश पाठक, बृजेश पांडे, ओमप्रकाश सिंह, आयोजक अध्यक्ष अशोक तिवारी, सचिव अभिषेक सिंह 'भोला', अजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, खेल शिक्षक अजय सिंह, सरवरे आलम, मानस मणि त्रिपाठी, संतोष सिंह, सनी सिंह, मोहित मिश्र, दुर्गेश, शिक्षक वीरेंद्र दुबे, जयप्रकाश, जितेंद्र पासी, राम मूरत पासी, बबलू पासी, महेंद्र चौरसिया, अंकित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, शिव कुमार सिंह, मनीष पांडे एवं रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः लखनऊ फॉल्कन्स को प्लेऑफ का टिकट, मेरठ मावरिक्स को सात विकेट से दी करारी मात