लखनऊ: आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने STF पर फोन टैपिंग के लगाये गंभीर आरोप

लखनऊ: आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने  STF पर फोन टैपिंग के लगाये गंभीर आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भेज कर की है।शिकायत में कहा गया है कि भारत में फोन टैपिंग भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 52 और भारतीय टेलीग्राफ नियम के 419ए के प्रावधानों में किया जाता है, जिसमें विशेष स्थितियों में आईजी से ऊपर पद के अधिकारी को 3 दिन तक फोन टैपिंग का अधिकार है।

साथ ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 6 माह तथा सर्विस प्रोवाइडर द्वारा 2 माह में अभिलेखों को नष्ट करने का प्रावधान है। विश्वस्त अंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार एसटीएफ के बड़े अफसरों द्वारा इन कानूनी प्रावधानों की कमियों का इस्तेमाल करके सर्विस प्रोवाइडर के नोडल अफसरों को साथ लेकर गृह सचिव की आज्ञा के बिना भारी संख्या में 3-3 दिन की फोन टैपिंग किए जाने की शिकायत सामने आई है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इनमें कुछ फोन टैपिंग उच्चस्तरीय राजनीतिक आदेश पर और कुछ बड़े बिजनेसमैन, उद्योगपति आदि के किया जाना बताया गया है। इस कारण कुछ चुनिंदा अफसर कई कई साल से अपने पद पर बने बताए गए हैं, जबकि सामान्य रूप से 3 साल बाद अफसरों के ट्रांसफर हुआ करते हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की सत्यता सामने लाने के लिए एक निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच आयोग का गठन कर पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-Indian Railways ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा मंजूर किया

ताजा समाचार

IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की कीमतों में नहीं होगा इजाफा, मुंबई क्रिकेट संघ ने दी जानकारी 
Exclusive: बरेली शरीफ पहुंचा शैतान खबीस के पुतले का मुद्दा, शहर काजी बोले- इस्लाम का मजाक बर्दाश्त नहीं...
पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर
Kamlesh Fighter: कमलेश फाइटर गैंग का एक और साथी प्रदीप गिरफ्तार...खबर बनाने के बाद वायरल करने की बात कहकर लेते थे पैसे
बहराइच: उर्रा बाजार में धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर, मचा हड़ंकप
बरेली: नाथ नगरी की तर्ज पर बने आला हजरत कॉरिडोर, सपा पार्षदों ने सौंपा प्रस्ताव