देहरादून: अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पहुंचे डीएम...लाइन में लगे, पर्चा बनवाया और फिर ली क्लास...

देहरादून: अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पहुंचे डीएम...लाइन में लगे, पर्चा बनवाया और फिर ली क्लास...

देहारादून, अमृत विचार। देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल अपना दायित्व ग्रहण करने के ठीक अगले दिन शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे निजी वाहन से अचानक जिला चिकित्सालय कोरोनेशन जा पहुंचे। उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लग, अपना ओपीडी पर्चा बनाया तथा वहां की व्यवस्था को परखा। 

अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख वह बिफर पड़े। उन्होंने एक आम व्यक्ति की तरह अस्पताल में घूम कर, उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जिस वक्त बंसल अस्पताल में थे उस समय तक  ज्यादातर चिकित्सक और अधिकांश कार्मिक अनुपस्थित थे लेकिन जैसे ही ये खबर उनके कानों तक पहुंची वे आनन-फानन अस्पताल पहुंच गए।

इधर डीएम ने समुचित सफाई व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  अस्पताल में आने वाली मरीजों एवं तीमारदरों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेने की बात कही। इसके अलावा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दवाई काउंटर बढ़ाने व ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साईनेज इत्यादि व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्डो में भर्ती रोगियों के हल-चाल जाना और चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस खबर के मिलते ही मौके पर अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान, सहायक निदेशक, सूचना, बीसी नेगी आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'