लालकुंआ: मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

लालकुंआ: मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

लालकुआं, अमृत विचार। धामी सरकार में बढ़ते महिला अपराधों व अधिकांश अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में सांकेतिक धरना दिया। साथ ही भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता बीना जोशी के आह्वान पर आज लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र की करीब डेढ़ दर्जन महिला कार्यकर्ता कोतवाली लालकुआं पहुंची और उन्होंने कोतवाली के मुख्य द्वार पर सांकेतिक धरना शुरू कर दुग्ध संघ में कार्यरत महिला के यौन शोषण के आरोपी भाजपा नेता नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कोतवाल दिनेश फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

महिलाओं का कहना था कि जब पुलिस द्वारा मुकदमे में पॉक्सो की धाराएं बढ़ा दी गयी हैं तो अब गिरफ्तारी में देरी क्यों? उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आंदोलन को विवश होंगी।

कोतवाली परिसर में धरना देने वालों में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, प्रदेश सचिव उर्मिला मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राधा दानू, हेमा आर्या, फूला देवी, दीपा बिष्ट, प्रेमा देवी, नीमा देवी, गंगा दानू, कुंती देवी, अंजलि, माया देवी, नेहा रजनी, देवकी देवी सहित कई महिलाएं शामिल रहीं। 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा