गोंडा: देखते ही देखते घाघरा नदी में समाया पक्का मकान, दहशत में ग्रामीण, देखें Video
गोंडा, अमृत विचार। घटते जलस्तर के साथ ही अब घाघरा नदी का तांडव मचाने लगी है। रविवार दोपहर घाघरा नदी के तेज कटान के चलते नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साकीपुर चहलहवा गांव में अनंतराम यादव, राम भवन और सोना देवी का मकान देखते ही देखते घाघरा नदी में समा गया है। घाघरा नदी में दोनों मकानों के कटान का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि नदी जबरदस्त तरीके से कटान कर रही है और देखते ही देखते पूरा मकान घाघरा नदी में चला गया है।
लाइव वीडियो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है की नदी के घटते जल स्तर के कारण किस तरीके से लगातार घाघरा नदी अपना विकराल रूप दिखाते हुए तटीय इलाकों में तेजी से कटान कर रही है। फिलहाल मौके पर तरबगंज एसडीएम विशाल कुमार राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है और पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर गोंडा जिला प्रशासन को भेजने में जुटे हैं।
बीते 6 दिन से लगातार घाघरा नदी साकीपुर के चहलवा गांव में तेजी से कटान कर रही थी। नदी में घर के समाये जाने की डर से लोग अपने मकान को खाली कर दिया था और सुरक्षित स्थानों पर रहने चले गए थे। रविवार को ग्रामीण काटन की जद में आए मकान को तोड़कर के ईंट निकाल रहे थे कि अचानक पक्का मकान नदी की धारा में समा गया।
गोंडा:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 8, 2024
कटान के जद में आकर घाघरा नदी में समाया पक्का मकान, दहशत में ग्रामीण pic.twitter.com/vpQ2AUf60H
यह भी पढ़ेः 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर Vikas Sethi ने 48 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा