हल्द्वानी: कुमाऊं के अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम की जांच शुरू

दमकल विभाग की ओर से खंगाले जाएंगे 150 से अधिक क्लीनिक और अस्पताल

हल्द्वानी: कुमाऊं के अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम की जांच शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद कुमाऊं में सुरक्षा को लेकर व्यापक जांच पड़ताल शुरू हो गई है। दमकल विभाग की टीमें कुमाऊंभर के अस्पतालों और क्लीनिकों की जांच कर सुरक्षा इंतजाम देख रही हैं। साथ ही मॉकड्रिल भी कराया जा रहा है।

वहीं लोगों को आग से लड़ने और बचने का हुनर भी सिखाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुमाऊं में संचालित सरकारी व निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में दमकल विभाग की टीमें मॉकड्रिल कर रही हैं। इसके तहत अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से लेकर चिकित्सक तक सभी को उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

साथ ही अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों की क्या स्थिति है, एनओसी नवीनीकरण कराया है या नहीं या एनओसी है या नहीं। इसको लेकर भी जांच की जा रही है। इससे पूर्व सुरक्षा इंतजाम पूरे नहीं मिलने पर दमकल विभाग ने करीब 20 संस्थानों को नोटिस जारी किए थे। इनमें से सात संस्थानों ने अभी तक एनओसी नहीं ली है। सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि अस्पतालों में मॉकड्रिल कराने का उद्देश्य स्टाफ और कर्मचारियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार करना और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता कराना है।