कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की दिल्ली में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की दिल्ली में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कासगंज, अमृत विचार। दिल्ली में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराली पक्ष महिला के शव को अपने गांव जहांगीर पुर में लेकर पहुंचे। जहां मायके पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

थाना सिकंद्रपुर वैश्य क्षेत्र के गांव रसूलपुर अरोरा निवासी सुभाष कुमार ने सहावर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन समीक्षा की शादी जहांगीरपुर गांव निवासी मोतीलाल के साथ हुई थी। दो माह पूर्व मोतीलाल ने समीक्षा के साथ मारपीट की थी। उसके आंख में चोट आई थी। उसका उपचार दिल्ली में चल रहा था। 05 सितम्बर की रात्रि में समीक्षा की मौत हो गई। 06 सितम्बर को शव गांव में पहुंचा। सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी। मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे। जहां बेटी के शव को देखकर विलाप करने लगे। घटना  की सूचना मिलते ही सहावर थाना इंस्पेक्टर प्रवेश राणा गांव में पहुंच गए। परिजनो से पूछताछ की और ससुरालीजनो द्वारा हत्या करने की आशंका जताई गई। पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत होने का कारण निकल कर सामने आ रहा है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे