मुरादाबाद : 'कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की 48 घंटे में हो गिरफ्तारी'
गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी को दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन देते अधिवक्ता
मुरादाबाद। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या से अधिवक्ताओं में रोष है। शनिवार को इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी को दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया।
इसके माध्यम से मांग किया कि अधिवक्ता के हत्यारोपियों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जाए। मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिले और प्रकरण का खुलासा पुलिस जल्द करे। साथ ही मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए।
अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, महासचिव अभिषेक भटनागर, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना,अशोक कुमार गौतम, कमल अख्तर, बचन सिंह, मुजम्मिल खान, पुष्प कुमार यादव, सुरेश चंद्र गुप्ता, संजीव राघव, पंकज सिंह, हरस्वरूप सिंह, विनोद गुप्ता, शरमिताभ सिन्हा, सुनील कुमार, आफताब अहमद, रमा पंत पांडेय, सुरेश सिंह, रणवीर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं :मुरादाबाद : 2.48 लाख रुपये जमा न करने पर होगी कार्रवाई, अध्यक्ष शहर ईदगाह को भेजा नोटिस