रामपुर : घर में घुसकर मां-बेटियों को पीटा, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। घर में घुसकर आरोपियों ने मां बेटियों को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादर बाग की मढैया निवासी शोभा का कहना है कि लोगों के घरों में सफाई व बर्तन मांझकर बच्चों का पेट पाल रही हूं। मेरे घर के सामने फकीरा, गौरव, सीता जोकि अपने आप को नेता मानती है। आए दिन मेरी बेटियों के साथ मारपीट करती है।
छह सितंबर को सुबह नौ बजे हम लोग अपने घर के आगे साफ-सफाई कर रहे थे कि तभी आरोपी रीता ने मेरी बेटी संध्या को आकर पीटना शुरू कर दिया। जब अन्य लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो रीता और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर हम सभी को पीट दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उन लोगों ने बचाया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: अस्पताल संचालक समेत 2 आरोपी 5 दिन तक किशोरी से करते रहे दुष्कर्म