Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में बुधवार शाम रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस के नीचे फोरमैन के आ जाने के कारण मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच कर आगे की कार्रवाई की। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास ने पुलिस को बताया कि आजमगढ़ निवासी 40 वर्षीय मृत्युंजय कुमार जूनियर फोरमैन पद पर तैनात थे। बुधवार को जयपुर की कंपनी का ड्राइवर चेंचिस लेने वर्कशॉप आया था।
आरोप है कि ड्राइवर पीछे देखकर गाड़ी बैक कर रहा था, लेकिन अचानक उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। टक्कर लगते ही मृत्युंजय नीचे गिर गए और टायर के नीचे आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मृतक आश्रित कोटे के तहत मृत्युंजय की पत्नी अनीता के लिए नौकरी की मांग की है।
यूनियन सदस्यों का कहना है कि नौकरी देने की शर्त पर ही शव घर ले जाएंगे। वहीं परिवार में पत्नी अनीता व तीन बच्चे अंशिका, अनिष्का और बेटा कृष्णा हैं। देर रात यूनियन सदस्य वर्कशॉप में इकट्ठा रहे। नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।