Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां

Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के लालबंगला पुरानी सब्जी मंडी में मादक पदार्थों की बिक्री और वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग होने का आरोप है। घटना के कारण वहां पर दुकानदारों और ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। 

लालबंगला के पुरानी सब्जी मंडी सुनार वाली गली के आगे बुधवार की रात को दो पक्षों में विवाद हुआ। दुकानदार अशोक जैन समेत अन्य दुकानदारों ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के साथ-साथ तीन से चार राउंड फायरिंग हुई। आरोप लगाया कि वहां पर बम भी चलाए गए। जिससे दुकानदारों समेत ग्राहकों में दहशत फैल गई और बाजार में लोग इधर-उधर भागने लगे।

बताया जा रहा कि दोनों गुटों में मादक पदार्थ की बिक्री लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर ही काजीखेड़ा में बमबाजी व फायरिंग और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर के पास फायरिंग हो चुकी है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है। उन्होंने फायरिंग की बात से साफ इंकार किया। फिर भी घटना में लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।