रामपुर: जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली खाकी खुद असुरक्षित; सिपाही की बाइक चुराकर ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। कपड़े प्रेस कराने के लिए धोबी की दुकान पर गए सिपाही की बाइक चोर लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद सिपाही के होश उड़ गए। पीड़ित सिपाही ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जनता को भरोसा दिलाने वाली खाकी खुद ही सुरक्षित नहीं है। जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के गांव चितसोना अलीपुर निवासी आदित्य तेवतिया पुलिस में सिपाही है। वह शहजादनगर थाने में तैनात है। उनका कहना है कि वह ज्वालानगर में प्रेस की दुकान कपड़े प्रेस कराने गए थे।
इस दौरान बाइक को दुकान के बाहर खड़ा कर दिया था। कुछ देर के बाद बाइक वहां से गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद बाइक की काफी तलाश की लेकिन, बाइक नहीं मिली। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री पर पड़ा छापा, नकली डिटर्जेंट उत्पाद बरामद