मुरादाबाद: जहरखुरानों ने फौजी को बनाया शिकार, लूटा ये सामान...पीड़ित अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद: जहरखुरानों ने फौजी को बनाया शिकार, लूटा ये सामान...पीड़ित अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार को गलशहीद रोडवेज अड्डे पर फौजी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। बस में सफर करने के दौरान जहरखुरानों ने राजस्थान के अलवर निवासी आर्मी जवान को अपना शिकार बना लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

राजस्थान के अलवर जिले के नीमराना निवासी कुलदीप भारतीय सेना के 26 राजपूत बटालियन का जवान है। वर्तमान में उसकी तैनाती उत्तराखंड के वनबसा कैंप में चल रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को कुलदीप अपने घर से बनबसा कैंप के लिए निकला था। 

शुक्रवार दोपहर के समय वह गलशहीद रोडवेज अड्डे पर अचेत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां कुछ होश में आने पर कुलदीप ने अपनी पहचान बताई और पिता का मोबाइल नंबर दिया। 

जिसके बाद अस्पताल के लोगों ने पिता को घटना की सूचना दी। पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह जब बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। दोपहर में बेटे के जिला अस्पताल भर्ती होने की सूचना मिली। पिता ने बताया कि कुलदीप के पास उसका बैग और 5-10 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन आदि था, जो कि गिरोह ने लूट लिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज में युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास