लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज में युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज में युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नगर बैराज पर पहुंचे एक युवक ने अपना बैग पुल पर किनारे रख दिया और नदी में छलांग लगा दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची शारदा नगर पुलिस गोताखोर और नाव के सहारे युवक की तलाश कर रही है। उसके बैग में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी मेहंदीपुर थाना फूलबेहड़ के रूप में हुई है।

घटना शुक्रवार की दोपहर हुई। एक युवक बस से उतरकर पैदल शारदा बैराज पुल पर पहुंचा। उसने अपना बैग पुलिस की रेलिंग के निकट सड़क किनारे रख दिया और कुछ देर खड़ा रहा। इसके बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। यह देख राहगीरों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक पल भर में ही लापता हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और मछुआरों को नदी में उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें युवक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व श्रमिक कार्ड निकला। जिसके आधार पर उसकी पहचान संदीप कुमार (25) पुत्र ओमकार निवासी मेहंदीपुर थाना फूलबेहड़ के रूप में हुई। 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश मौर्या ने बताया कि लाल रंग के बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेबर कार्ड, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, चप्पल, कपड़े आदि सामान मिला है। बैग में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचित किया गया है। युवक की खोजबीन का जारी है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ठग गिरफ्तार; महिला IPS बन इन लोगों को बनाता था निशाना...शातिर के ये राज सुनकर हुए सब हैरान

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें