लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज में युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज में युवक ने लगाई छलांग, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नगर बैराज पर पहुंचे एक युवक ने अपना बैग पुल पर किनारे रख दिया और नदी में छलांग लगा दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची शारदा नगर पुलिस गोताखोर और नाव के सहारे युवक की तलाश कर रही है। उसके बैग में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी मेहंदीपुर थाना फूलबेहड़ के रूप में हुई है।

घटना शुक्रवार की दोपहर हुई। एक युवक बस से उतरकर पैदल शारदा बैराज पुल पर पहुंचा। उसने अपना बैग पुलिस की रेलिंग के निकट सड़क किनारे रख दिया और कुछ देर खड़ा रहा। इसके बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। यह देख राहगीरों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक पल भर में ही लापता हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और मछुआरों को नदी में उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें युवक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व श्रमिक कार्ड निकला। जिसके आधार पर उसकी पहचान संदीप कुमार (25) पुत्र ओमकार निवासी मेहंदीपुर थाना फूलबेहड़ के रूप में हुई। 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश मौर्या ने बताया कि लाल रंग के बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेबर कार्ड, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, चप्पल, कपड़े आदि सामान मिला है। बैग में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचित किया गया है। युवक की खोजबीन का जारी है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ठग गिरफ्तार; महिला IPS बन इन लोगों को बनाता था निशाना...शातिर के ये राज सुनकर हुए सब हैरान

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे