जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने गए पीएसी जवान : सेनानायक ने पढ़ाया सुरक्षा और संयम का पाठ

जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने गए पीएसी जवान : सेनानायक ने पढ़ाया सुरक्षा और संयम का पाठ

बाराबंकी, अमृत विचार : जम्मू कश्मीर में हाेने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पीएसी जवानों को रवानगी से पहले सेनानायक दसवीं वाहिनी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जवानों को दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने ब्रीफ करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की संवेदनशीलता और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के सभी कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे तथा स्थानीय प्रशासन एवं अन्य बलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सुरक्षा उपकरण- हथियार के साथ शांति और संयम बनाए रखेंगे। वहां पर भड़काऊ भाषण या बयानबाजी से और अकेले या छोटे समूह में संवेदनशील इलाकों में किसी भी प्रकार की राजनीतिक या सांप्रदायिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे।

असामान्य वस्तुओं को छूने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या सूचना मिलने पर अपरिहार्य स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे तथा मौसम को देखते हुए आवश्यक दवाई, संपूर्ण साज-सज्जा, बॉडी प्रोटेक्टर, हैलमेट आदि अपने साथ रखेंगे। अंत मेंं सेनानायक अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर जवानों को चुनाव के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी मिला शिक्षक, निलम्बित