बागपत में महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बागपत में महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के पिलाना ब्लाक के बुड़सनी गांव के जंगल में पशुओं का चारा लेने गई विधवा महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतका का शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस उपाधीक्षक हरीश भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि बुढ़सैनी गांव निवासी फैजन (56) गुरुवार दोपहर से लापता थी। शाम तक भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी इधर उधर तलाश शुरु कर दी। गुरुवार देर रात उसका शव बुढ़सैनी गांव के बाहर जंगल में मिला। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश