Auraiya: किशोरी के अपहरण व बलात्कार के दोषी को मिला आजीवन कारावास

दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया

Auraiya: किशोरी के अपहरण व बलात्कार के दोषी को मिला आजीवन कारावास

औरैया, अमृत विचार। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्र में करीब चार वर्ष पहले एक किशोरी के अपहरण व बलात्कार के दोषी राम जी पोरवाल को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। उस पर 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया।

उक्त मामले की अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले डी.जी.सी. अभिषेक मिश्रा व विशेष लोक अभियोजक मृदुल मिश्रा ने बताया कि कस्बा अजीतमल निवासी वादी ने उक्त मामला पंजीकृत कराया। उसने लिखा कि 18 जून 2020 की रात में उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर में थी। 

तभी रात में रामजी पोरवाल उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। वादी ने पुत्री की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोज की तो 20 जून को वह बरामद हुई। इस पर राम जी पोरवाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी आर्यनगर अजीतमल के विरुद्ध पॉक्सो, अपहरण व बलात्कार की चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की। 

यह विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधि.) में चला तथा शुक्रवार को इस मामले का निर्णय सुनाया गया। इसके पूर्व विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) मृदुल मिश्रा ने किशोरी के अपहरण व उससे दुष्कर्म करने के दोषी को कठोर दंड देने को बहस की। वहीं बचाव पक्ष ने उसे निर्दोष बताया। 

दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश मनराज सिंह ने दोषी राम जी पोरवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई व उस पर 50 हजार रूपये अर्थदंड भी लगाया। कोर्ट ने प्रस्तुत मामले में जमा कराई गई अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को अदा करने के भी निर्देश जारी किए। दोषी अभियुक्त को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: सजायाफ्ता ने महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर साथियों संग मिलकर पीड़िता को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें