Kanpur: कार सवार बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला...दो की मौत व एक घायल, कानपुर सेंट्रल से तीनों वापस लौट रहे थे घर

Kanpur: कार सवार बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला...दो की मौत व एक घायल, कानपुर सेंट्रल से तीनों वापस लौट रहे थे घर

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ में तेज रफ्तार कार बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों को सूचना देने के साथ मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। 

साढ़ थानाक्षेत्र के कोरथा गांव निवासी 20 वर्षीय छोटे दिवाकर अपने दोस्त कानपुर के बिधनू के पहाड़पुर निवासी 27 वर्षीय रिंकू दिवाकर के साथ अपने पारिवारिक चाचा के बेटे 33 वर्षीय अश्वानी दिवाकर जो महाराष्ट्र से वापस कानपुर आया था। उसे लेने कानपुर सेंट्रल गए थे। 

एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों वापस घर लौट रहे थे। तभी साढ़ थानाक्षेत्र के रामईपुर-जहानाबाद रोड पर स्थित कुंदौली भट्ठा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर भाग निकली। हादसे में बाइक सवार छोटे और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायल को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सट्टेबाजी में हारा रकम...कर्जा होने पर खुद के अपहरण की रची साजिश, ऐसे फंस गया कानपुर पुलिस के चंगुल में

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें