बहराइच: कांवड़ियों को ले जा रहा टैम्पो पलटा, किशोर की मौत...कई घायल  

घायलों को गंभीर हालत में भेजा जिला चिकित्सालय, मृतक किशोर के परिजन शव का पीएम कराने को राजी नही

बहराइच: कांवड़ियों को ले जा रहा टैम्पो पलटा, किशोर की मौत...कई घायल  
मृतक की फाइल फोटो।

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में स्थित बागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को वापस घर ले जा रहा टैम्पो शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार जहाँ एक किशोर की मौत हो गई। वहीं कई कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचौलिया थहिया निवासी दर्जनों लोग गुरुवार की शाम जगतापुर घाट से कांवड़ में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुये पयागपुर स्थित पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने आये थे। शुक्रवार सुबह जलाभिषेक के बाद सभी लोग टैम्पो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। पयागपुर हुजूरपुर मार्ग पर लौकाही गांव के पास अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार 14 वर्षीय विकास पुत्र लल्लन की मौके पर मौत हो गई। वहीं सुनीता (30) व ननकाई (40) का पैर, नीलम (14) का हाथ टूट गया। जबकि प्रमोद,विकास,उजागर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक किशोर के परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं, जिन्हें समझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

मोटरसाइकिल सवार कांवड़िया घायल
गुरुवार शाम हुजूरपुर के भग्गड़वा बाजार स्थित सरयू नदी के पवित्र जल को लेकर खरगूपुर में पृथ्वीनाथ शिवालय पर जलाभिषेक करने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे हुजूरपुर निवासी दो कांवड़ियों की मोटरसाइकिल पयागपुर चौराहे पर केले का ठेला लगाये परसिया दपौली के वृद्ध से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार लखवापुर हुजूरपुर निवासी राहुल (30) लल्लू साहू (19) दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं ठेला लगाये पयागपुर के दपौली परसिया निवासी बुजुर्ग भगौती प्रसाद को भी काफी चोटें आई, जिन्हें सीएचसी पर भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: स्कूल के सामने एचटी लाइन टूटकर गिरी, मवेशियों की जलकर मौत...रात होने से बड़ा हादसा टला

ताजा समाचार

Kanpur Suicide: भतीजे ने की छेड़छाड़ तो चाची ने दी जान...पति से बताने पर दोनों में शुरू हो गया था विवाद
Bareilly News | बरेली के जुलूस में रातभर मचा रहा भयंकर बवाल। सड़क घेरकर बैठे-फोर्स से संभाला मोर्चा।
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
यूट्यूब पर धूम मचा रही है खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती, निर्माता बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात
कर्नाटक में मंगलुरु में दो पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
लखीमपुर खीरी : व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज