प्रतापगढ़: WHO की टीम ने इंडिया पोलियो एवं सीरो प्रिविलेंस का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीएचसी अधीक्षक,एसएमओ सहित पूरी टीम की सराहना 

प्रतापगढ़ अमृत विचार। डब्ल्यूएचओ की टीम ने रविवार को सुखपाल नगर पीएचसी में इंडिया पोलियो व सीरो सर्विलांस स्टडी  का निरीक्षण किया। टीका लगवाने वाले बच्चों पर टीके का असर और टीके की कोल्ड चेन का निरीक्षण करने के बाद डब्ल्यूएचओ की टीम ने पीएचसी अधीक्षक,एसएमओ सहित पूरी टीम की सराहना किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपाल नगर से संचालित इंडिया पोलियो एवं सीरो प्रिविलेंस स्टडी 2024 का राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता और डब्ल्यूएचओ के डॉ. अंकुर की टीम ने रविवार को निरीक्षण किया। पोलियो और एमआर टीके का असर देखने के लिए उन बच्चों को बुलाया गया था जिन्हें टीका लग चुका है। बच्चों के साथ उनकी माताओं के हीमोग्लोबिन का परीक्षण हुआ। कमी मिलने पर उन्हें कैल्शियम व आयरन दिया गया। टीकों के रख रखाव व कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में सब ठीक मिलने पर पीएचसी अधीक्षक डॉ.डीके सरोज, एसएमओ डा.सुष्मिता,फार्मासिस्ट अनिल पांडेय सहित उनकी पूरी टीम की सराहना की। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय, महेश नरायण, देवानंद, बीपीएम राजकमल सिंह, अनिल,अंजना, गोरख श्रीवास्तव,कोल्ड चेन हैंडलर देवेन्द्र मिश्र,रवि तिवारी,अनिल कुमार, उर्मिला आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

 

संबंधित समाचार