UP Police Constable Bharti 2024: दिसंबर तक आएगा सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानें कब होगा फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
By Vishal Singh
On
UP Police Bharti 2024 Results: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देकर संपन्न कराने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर तक सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आ सकते हैं। जिसके बाद जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में छह महीने का समय लग सकता है। हालांकि परीक्षा की आंसर की इस हफ्ते वेबसाइट पर अपलोड हो सकती है।
यहां होगा फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नजदीकी जोनल कार्यालय पर होगा। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच संपन्न हुई थी। ये परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी। परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।