हरदोई: हत्यारे का कुबूलनामा सुनकर उड़ जायेंगे होश, घरेलू झगड़े में दखलंदाजी करने पर काट दी गर्दन

हरदोई: हत्यारे का कुबूलनामा सुनकर उड़ जायेंगे होश, घरेलू झगड़े में दखलंदाजी करने पर काट दी गर्दन

हरदोई, अमृत विचार। कमलू की बांके से गर्दन काट कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित महासिंह ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है, अपने कुबूलनामे में उसने कहा है कि जब भी वह अपने घर में झगड़ा करता था तो कमलू उसे ऐसा न करने के लिए समझाया करता था, यही बात आरोपित महासिंह को पंसद नहीं थी। जिसके कारण आरोपित महासिंह ने कमलू की हत्या कर दी।

सोमवार की शाम को बघौली थाने के उम्मरपुर मजरा बेहटा मुर्तजा बक्श निवासी कमल किशोर उर्फ कमलू वहीं गांव में बालकराम के दरवाजे पर बैठा मोबाइल चला रहा था,इसी बीच गांव का ही महासिंह हाथ में बांका ले कर वहां पहुंच गया और कमलू की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी,उसके बाद महासिंह खेतों के रास्ते से भाग निकला। पुलिस ने कमलू की मां ओमवती की तहरीर पर महासिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी। 

एसएचओ बघौली विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ हत्यारे को दबोच लिया। पुलिस से हुई पूछताछ में महासिंह ने बताया कि उसका घर में झगड़ा होता था, तो कमलू बीच में आ जाता और उसे झगड़ा न करने को लेकर समझाता था। कमलू का ऐसा करना महासिंह को दखलंदाजी लगता था और इसी वजह से वह अंदर ही अंदर कमलू से विरोध रखने लगा था। महासिंह ने बताया कि वह कमलू को सबक सिखाना चाहता था,इसी बीच सोमवार की शाम को मौका मिल गया और उसने कमलू के ऊपर बांके से वार कर दिया। पूछने पर उसने कहा कि ऐसा करने पर उसे कोई पछतावा नहीं है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बोले- न्याय पालिका का काम कर रही सरकार