पूजा हेगड़े ने पूरी की फिल्म 'देवा' की शूटिंग, टीम ने अभिनेत्री को भेजा खास संदेश

पूजा हेगड़े ने पूरी की फिल्म 'देवा' की शूटिंग, टीम ने अभिनेत्री को भेजा खास संदेश

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की शूटिंग पूरी कर ली है। पूजा हेगड़ ने मुंबई में पिछले चार दिनों में फिल्म देवा के लिये फिल्माए गए एक हाई-एनर्जी गाने के सीक्वेंस के साथ शूटिंग पूरी की, जिससे फिल्म का निर्माण आधिकारिक रूप से पूरा हो गया। फिल्म देवा की टीम ने इस अवसर पर पूजा को एक खास नोट भेजा है। 

hii

इस खास नोट को पूजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा किया है। इस नोट में लिखा है, हाय पूजा, हमारी फिल्म में आपके बेहतरीन और अविश्वसनीय काम और मौजूदगी के लिए हार्दिक धन्यवाद! आपकी प्रतिभा और समर्पण ने सेट में इतनी जान डाल दी और यह वाकई में फिल्म में दिखाई देता है, चमकते रहो, बहुत प्यार।

फिल्म देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में पूजा हेगड़े एक दृढ़ निश्चयी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जबकि शाहिद कपूर एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। 

प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो के सहयोग से रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म देवा ड्रामा, रहस्य और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर एक मनोरंजक रोलर-कोस्टर राइड होने का वादा करती है। देवा के अलावा, पूजा हेगड़े के पास सूर्या 44, नाडियाडवाला ग्रैंडसन की सनकी समेत अन्य प्रोजेक्ट हैं।

ये भी पढ़ें : रितेश देशमुख और जेनेलिया की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' फिर से होगी रिलीज, जानिए कब? 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत