Jalaun Accident: तेज रफ्तार का कहर...सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
On
जालौन, अमृत विचार। मंगलवार को देर रात कोंच से उरई वापस लौट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलावस्था में खून से लथपथ सड़क पर पड़े मिले। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया।
जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक दूसरा युवक गंंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार दोनों युवक कोंच में एक होटल में बिजली फिटिंग का काम कर वापस लौट रहे थे। फिलहाल मृतक और घायल का नाम पता नहीं चल सका और पुलिस उनकी बाइक के नंबर से उनकी पहचान करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला: पुलिस के रडार पर Avanish Dixit के कई साथी