यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी राहत, संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए एक माह का और दिया समय  

यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी राहत, संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए एक माह का और दिया समय  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए एक और महीने का समय दिया है। सूचना निदेशक शिशिर ने कहा, "सरकारी कर्मचारियों के लिए संपत्ति का ब्यौरा जमा करने की अंतिम तिथि एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है। अब तक 74 प्रतिशत कर्मचारियों ने अपना ब्यौरा जमा कर दिया है।" 

इससे पहले, मानव संपदा पोर्टल पर सरकारी कर्मचारियों के लिए संपत्ति घोषित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। मुख्य सचिव ने 17 अगस्त को शासनादेश के जरिये सभी कार्मिकों को अपनी संपत्ति का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। साथ ही सभी विभागों को आदेश दिया था कि 31 अगस्त तक संपत्ति का ब्यौरा देने वालों को ही अगस्त माह का वेतन दिया जाए। 

ये भी पढ़ें- Mohun Bagan Vs East Bengal: फुटबॉल के लिए समर्पित होंगे एक हजार खेल के मैदान, CM योगी ने किया वादा