बरेली : सरकारी नौकरी करने वाले पार्ट टाइम पीएचडी में कराएं प्रवेश
On
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कई ऐसे छात्र हैं जो सरकारी नौकरी में होने के बाद भी नियमित पीएचडी कर रहे हैं। ऐसे छात्र पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश करा लें नहीं तो उनकी पीएचडी नियम विरुद्ध मानी जाएगी। अब तक इस तरह के 20 से अधिक छात्र पाए गए हैं।
शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार के मुताबिक कुछ ऐसे शोधार्थी जो शोध कार्य के मध्य शासकीय सेवा में नियुक्त हों गए हैं या पहले से ही शासकीय सेवा में कार्यरत हैं। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि पी-एचडी नियमित पाठ्यक्रम है और अन्य कार्य के साथ-साथ पूर्णकालिक पी-एच.डी करना नियम विरुद्ध है। ऐसे शोधार्थियों के लिए अंशकालिक पीएचडी की व्यवस्था की गई है। इसलिए वे समय रहते अपना प्रवेश अंशकालिक पीएचडी में परिवर्तित करा लें