शाहजहांपुर: पेड़ के सहारे सीढ़ी लगाकर बंद पड़े मकान में घुसे चोर, लाखों का माल किया पार, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर: पेड़ के सहारे सीढ़ी लगाकर बंद पड़े मकान में घुसे चोर, लाखों का माल किया पार, जानिए पूरा मामला

तिलहर, अमृत विचार। थाने से चंद कदम दूरी पर बंद पड़े मकान में चोरों ने घुसकर लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिया। जाते समय घर में पड़े सामान में आग लगा गए, जिससे घर में पड़ा अन्य सामान जलकर राख हो गया।

गांव मंसूरपुर गोटिया निवासी गोदावरी ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर वह अपने मायके तालवीपुर दूरियां गई हुई थी और मंसूरपुर गोटिया स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। 

तभी रविवार की रात चोर उनके मकान के बाहर पेड़ के सहारे सीढ़ी लगाकर उनके मकान में घुस गए और मकान में चोरों ने सोने के दो जोड़ी टॉप्स, चांदी की पायल, इनवर्टर, बैट्री, स्टेबलाइजर, चार पंखे और घर में रखे आटा चावल भी चोरी कर ले गए और जाते समय चोरों ने मकान में पड़े सामान में आग लगा दी, जिससे सारा अन्य सामान जलकर राख हो गया। 

सुबह तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने फोन से उन्हें सूचना दी। वह घर आई और पड़ोसियों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया और उसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बने मकान में चोरी की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि काफी समय से मकान बंद पड़ा था और मकान में बिजली फिटिंग टाइल पत्थर का कार्य किया जा रहा था। मामले की तहरीर मिली है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पाक्सो कोर्ट ने इंस्पेक्टर का वारंट जारी कर दिए गिरफ्तारी के आदेश, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे