मुरादाबाद: हाईटेंशन लाइन से टकराया डंपर, चालक-परिचालक की मौत

मुरादाबाद: हाईटेंशन लाइन से टकराया डंपर, चालक-परिचालक की मौत

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। हाईटेंशन विद्युत लाइन से डंपर के टकराने पर चालक और मालिक के पुत्र (परिचालक) की करंट लगने से बिजनौर जिले के नूरपुर में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के शरीफनगर निवासी मोहम्मद साहिर डंपर से उत्तराखंड से रेत बजरी लेकर नूरपुर (बिजनौर) की मंडी में बेचने का काम करता था। सोमवार को सुबह करीब सात बजे साहिर का बेटा सुहैल (18) और पड़ोसी चालक सैफुल (26 )पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे। जहां एक रेत व्यापारी की जगह पर उन्होंने डंपर से रेत उतार दिया। इसके बाद डंपर हटाते समय उसकी ट्रॉली ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे डंपर में करंट दौड़ गया। जिसमें डंपर मालिक का बेटा सुहैल और चालक सैफुल करंट लगने से बेहोश हो गए हैं। इस दौरान रेत व्यापारी की दुकान पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया। 

चालक की आर्थिक स्थिति है कमजोर

करंट की चपेट में आकर जान गवांने वाले डंपर चालक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है। मृतक सैफुल के पिता दूसरे ट्रक पर मजदूरी करने के लिए पंजाब गए हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर वह पंजाब से घर के लिए रवाना हो गए। सैफुल के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा 7 साल का और दूसरी बेटी 3 साल की है। मृतक की पत्नी, मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसी वर्ष सुहैल ने दी थी इंटरमीडिएट की परीक्षा

डंपर मालिक साहिर का बेटा सुहैल इंटरमीडिएट होने पर पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ कामकाज में लग गया था। उसने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, लेकिन फेल होने पर उसने पिता के साथ कामकाज में हाथ बंटाने का निर्णय लिया, लेकिन सोमवार सुबह को अचानक हुए हादसे में वह दुनिया को अलविदा कह गया। परिजनों के अनुसार सुहैल  की शादी की भी तैयारी की जा रही थीं। उसकी मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें: Alert: हेपेटाइटिस के कारण बच्चों का खराब हो रहा लिवर, प्रबंधन ने बनाई नई गाइड लाइन