रुद्रपुर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसी छात्रों का प्रदर्शन

रुद्रपुर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसी छात्रों का प्रदर्शन

रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसी छात्रों ने डीएम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर मुद्दों का समाधान निकालने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित फार्मेसी छात्रों ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए फार्मेसी छात्रों ने कहा कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने विगत वर्ष डिप्लोमा इन फार्मेसी करने वालों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। इसमें पीसीआई ने स्पष्ट कहा कि वर्ष 2022-24 तक डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों को एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी तभी उनका पंजीकरण किया जाएगा। इससे छात्रों को भविष्य अधर में लटक गया है।

इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी से परीक्षा को तीन दिवसीय के स्थान पर एक दिवसीय और एक ही परीक्षा किए जाने, परीक्षा शुल्क अधिकतम 500 से 1000 किए जाने, परीक्षा को मातृभाषा हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आगाह किया कि यदि तीन सूत्रीय मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर सिराज अहमद, रितिका साना, गौरव कुमार, कपिल विश्वास, शुभम राय, दिनेश ढाली, जसवीर सिंह, अजय कुमार, रजत कश्यप, योगेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे