मुरादाबाद : मुख्यमंत्री रोजगार मेले में शामिल होने आ रही दिव्यांग युवती की हादसे में मौत, नेशनल हाईवे पर डंपर ने बाइक को टक्कर मारी

हाईवे पर पुराने टोल टैक्स के निकट डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री रोजगार मेले में शामिल होने आ रही दिव्यांग युवती की हादसे में मौत, नेशनल हाईवे पर डंपर ने बाइक को टक्कर मारी

मुरादाबाद। अमरोहा से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांठ क्षेत्र के सिघरीपुर निवासी प्रमोद अमरोहा में कलेक्ट्रेट कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। परिवार साथ में अमरोहा रहता है। वह सोमवार को शहर के भूड़ चौक निवासी दिव्यांग फूलजहां (28) और शाहीन परवीन (30) के साथ बाइक से घर से निकले थे। दोनों युवतियां महानगर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आ रही थीं। इसी दौरान दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटघर थाना क्षेत्र में पुराने टोल टैक्स के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में दिव्यांग फूलजहां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शाहीन परवीन और प्रमोद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच डंपर चालक मौका पाकर वहां से भाग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। देर शाम तक पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं अन्य दोनों जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और डंपर को बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : CM Yogi Visit Moradabad : यूपी पुलिस को मिले 74 नए डिप्टी एसपी, CM योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें