बाराबंकी : कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर बच्चे की मौत

तीन लोग घायल, महिला की हालत गंभीर

बाराबंकी : कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर बच्चे की मौत

टिकैतनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। कच्ची दीवार गिरने से आठ साल के एक बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती में कराया गया है। जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार को टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बारिनबाग के रानीमऊ गांव में सतीश सोनी अपने परिवार के साथ कच्ची दीवार के बगल छप्पर के नीचे बैठे थे। वहीं पर पड़ोस के राजभवन का आठ साल का बेटा प्रिंस उर्फ अर्जुन रावत भी खेल रहा था। दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक कच्ची दीवार और उस पर रखा छप्पर भरभराकर ढह गया। दीवार गिरने से मलबे में सतीश सोनी, पत्नी शांति, पुत्री रीना, पड़ोस के राजभवन का पुत्र प्रिंस दब गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पर ही सभी घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन सतीश की पत्नी शांति की हालत गंभीर बनी हुई है। तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है। लेखपाल और कानूनगो से मौका मुआयना कराया गया है। कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बाढ़ नियंत्रण की कवायद नाकाफी, लोगों को नहीं मिली सहूलियत