रुद्रपुर: दो नामजद समेत छह अन्य पर केस दर्ज, धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का है मामला

धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का है मामला

रुद्रपुर: दो नामजद समेत छह अन्य पर केस दर्ज, धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का है मामला

रुद्रपुर, अमृत विचार। रम्पुरा क्षेत्र में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो नामजद समेत छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी वीरू पुत्र याद राम ने कोर्ट को शिकायती पत्र सौंपा था। इसमें कहा गया कि नवंबर 2023 में सत्यम कोली अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ किसी व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। इतना ही तमंचा लहराकर और फायरिंग कर लोगों को धमकियां दे रहे थे। किसी के बीच में आने गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे। जिसकी शिकायत किसी ने रम्पुरा चौकी में कर दी थी।

इसके बाद जब पुलिस जांच के लिए मोहल्ले में पहुंची और उसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडियो फुटेज निकालकर ले गई थी। जिसके बाद सत्यम को जेल भेज दिया गया। इस बात को लेकर सत्यम और उसके साथी उससे रंजिश रखने लगे। साथ ही कहने लगे कि पुलिस को साक्ष्य देकर अच्छा नहीं किया। मौका मिलने पर सबक सिखाया जाएगा। जनवरी 2024 में सत्यम जमानत पर जेल से बाहर आया तो साथियों के साथ उसकी रेकी करने के साथ ही उसका पीछा करने लगे।

28 मार्च 2024 की रात वह बाइक से गल्ला मंडी की ओर जा रहा था। इसी बीच गल्ला मंडी मोड़ पर शराब भट्टी के पास सत्यम कोली और बाली अपने करीब छह अन्य साथियों के साथ आया और उस पर हमला कर दिया। सत्यम ने तमंचे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया। बाद में उसे मरा समझ कर नाले में फेंक दिया और वे फरार हो गए। इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सत्यम कोली, बाली और उनके करीब छह अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज
Robin Uthappa: मुश्किल में फंसे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानें मामला