अयोध्या : हिन्दू संगठनों ने निकाला रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ' शांति मार्च

बंग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ कठोर कदम उठाए सरकार :यश पाठक

अयोध्या : हिन्दू संगठनों ने निकाला रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ' शांति मार्च

अयोध्या, अमृत विचार : हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को यहां गुलाबबाड़ी मैदान से 'रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ' शांति मार्च निकाला। यह हिंदू शांति मार्च गुलाबबाड़ी से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तक निकला। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। मार्च में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सहित गुरुकुल के वेदपाठी छात्र भी शामिल हुए। 

चौक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र को ज्ञापन देने के बाद युवा भाजपा नेता यश पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों युवा पुलिस को चकमा देते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क पहुंचे। जहां वरिष्ठ मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक बाबा और यश पाठक बाबा ने माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया। युवा भाजपा नेता यश पाठक ने कहा अब हिंदुओं का उत्पीड़न किसी भी दशा में होने नहीं दिया जाएगा। भारत सरकार से मांग है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए। शरद पाठक ने कहा खालिदा जिया ने कहा है कि हिंदू या तो धर्म परिवर्तन कर लें या यहां से चले जाएं। उनके इस बयान का हम सब विरोध करते हैं।

वहां पहले 23 प्रतिशत हिंदू थे। आज 5 प्रतिशत बच कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी से हम बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हैं। राहुल गांधी व अखिलेश यादव से सवाल करते हुए बाबा ने कहा कि जातीय जनगणना के पहले बंगलादेशी घुसपैठियों व रोहंगिया मुसलमानों की जनगणना कराने की बात करें।

हिंदू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय ने सभी हिंदू संगठनों से इस रैली में शामिल होने की बात कही है। मार्च में धर्म सेना से जुड़े संतोष दुबे, समाजसेवी श्वेताराज सिंह, नरेंद्र पाठक, मनीष पांडेय, शिशिर दुबे, प्रज्ञा श्रीवास्तव, सोनू गौड़, कमलेश सिंह, रामलाल जायसवाल, रामकरन कोरी, गब्बर मिश्र, राकेश सिंह, उमंग पाठक, नीलेश चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, रितिक गुप्ता आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- गोंडा : तैनाती कटरा बाजार में, ड्यूटी पंडरीकृपाल में दे रहे मास्साब, बीएसए नाराज

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे