बरेली: हिंदू संगठन आग बबूला...उर्स-ए-रजवी में फिलिस्तीन का झंडा क्यों लहराया ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, हिंदू संगठन ने की शिकायत

बरेली: हिंदू संगठन आग बबूला...उर्स-ए-रजवी में फिलिस्तीन का झंडा क्यों लहराया ?

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी तो शांति से निपट गया लेकिन उर्स के बाद नया विवाद सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ जायरीन फिलिस्तीन का झंडा फहराते नजर आ रहे हैं। हिंदू वादी संगठनों ने इसको मुद्दा बना लिया और एक्स पर वीडियो शेयर कर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदूवादी कार्यकर्ता हिंमाशु पटेल ने इस मामले में शिकायत की, उन्होंने एडीजी जोन बरेली, डीजीपी यूपी, बरेली पुलिस, सीएम ऑफिस यूपी को वीडियो टैग किया। जिसमें कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखे जा सकते हैं। उन्होंने लिखा कि 'थाना कोतवाली क्षेत्र के अयूब खां चौराहे पर उर्स में आएं लोगों ने सरदार पटेल चौक पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा। किसकी परमिशन से यह सब हुआ। मामले में झंडा लहराने वाले लोगो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करे।' उधर बरेली पुलिस के एक्स हैंडल से शिकायत पर जवाब आया कि थाना कोतवाली प्रभारी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उधर दरगाह के जिम्मेदार भी वीडियो को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं, उनका कहना है कि वीडियो के बारे में जानकारी नहीं।

देश विदेश से आए थे जायरीन
दरअसल आला हजरत का 106 वां उर्स शनिवार को समाप्त हो गया। उर्स में शामिल होने के लिए देश विदेश से जायरीन आते हैं। कुल की रस्म के दौरान शहर में पैर रखने की जगह नहीं थी। इस बार पहले के मुकाबले भीड़ भी ज्यादा बताई जा रही है। दरगाह आला हजरत व इस्लामिया में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन अहसन मियां के नेतृत्व में उर्स की सभी रस्मे अदा हुईं। वहीं मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा व दरगाह ताजुश्शरिया पर काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के नेतृत्व में उर्स हुआ।

फिलिस्तीन के साथ जुड़ी भावनाएं
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर लगातार मुस्लिम समुदाय और उसके धर्मगुरू संवेदनशील बने हैं। इजरायल पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि उसकी तरफ निर्दोष फिलिस्तीनियों पर जुल्म किया जा रहा है। मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से लगातार मांग उठाई जा रही है कि युद्ध रुकवाया जाए और निर्दोष फिलिस्तीनियों के साथ ज्यादती खत्म हो।

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...