मुरादाबाद : डेयरी संचालक व साथी ने कुत्ते की डंडे से पीटकर की हत्या, घटना CCTV में हुई कैद... रिपोर्ट दर्ज

पीएफए की शिकायत पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुरादाबाद : डेयरी संचालक व साथी ने कुत्ते की डंडे से पीटकर की हत्या, घटना CCTV में हुई कैद... रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र में डेयरी संचालक ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर बेजुबान गली के कुत्ते की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) टीम मौके पर पहुंची। जहां से कुत्ते को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भर्ती कराया। शनिवार देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुरादाबाद इकाई की पीएफए संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के कंजरी सराय निकट मेडिकल मार्केट निवासी प्रेम की कॉलोनी में गोशाला है। घर के निकट ही वह डेयरी चलाता है। शनिवार शाम को प्रेम ने गोशाला से बछड़ों व गायों को छुट्टा छोड़ दिया था। इसी दौरान गली में बछड़े के लात मारने पर कुत्ते ने पलटवार करते हुए उसे काट लिया। इसी बात से गुस्साए प्रेम ने  कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में प्रेम का एक और साथी वहां पहुंच गया। वह डंडे से पीटने लगा। आसपास के लोगों ने प्रेम को रोकने का प्रयास किया, फिर भी उसने पीट-पीट कर कुत्ते को अधमरा कर दिया।

सूचना पर पहुंची पीएफए (एनजीओ) टीम ने उसे पशु चिकित्सालय ले गई। इलाज के दौरान देर रात बेजुबान ने दम तोड़ दिया। सोमवार को श्वान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफनाया जाएगा। मुरादाबाद इकाई की पीएफए संचालिका करूणा शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने प्रेम, हर्षित समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ऊषा मलिक ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : घर की छत पर खेल रहे थे तीन बच्चे, करंट लगने से एक की मौत...परिवार में छाया मातम

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें